For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवाओं का विजन ही हरियाणा सरकार का मिशन : प्रमोद विज

05:33 AM Dec 16, 2024 IST
युवाओं का विजन ही हरियाणा सरकार का मिशन   प्रमोद विज
पानीपत में रविवार को इनडोर स्टेडियम का मॉडल देखते विधायक प्रमोद विज, पूर्व पार्षद लोकेश नागरु, रविंद्र भाटिया व अन्य। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 15 दिसंबर (वाप्र)
सनौली रोड पुरानी सब्जी मंडी परिसर में पानीपत के पहले इनडोर स्टेडियम का भूमि पूजन हुआ। मुख्य अतिथि शहरी विधायक प्रमोद विज व पानीपत नगर निगम कमिश्नर डॉ. पंकज रहे, जबकि वार्ड 10 के पूर्व पार्षद रविन्द्र भाटिया विशिष्ट अतिथि रहे| अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, मंडल अध्यक्ष तरसेम गर्ग, पूर्व मेयर अविनीत कौर ने की |
विधायक प्रमोद विज ने कहा कि युवाओं का विजन ही हरियाणा सरकार का मिशन है यही कारण है कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हरियाणा के खिलाड़ी भारत का नाम रोशन कर रहे हैं| उन्होंने कहा कि इस न केवल 44.50 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडिम बनेगा बल्कि खिलाड़ियों को उच्च कोटि की खेल सुविधाएं भी मिल सकेंगी | उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त लागत से 6900 वर्ग मीटर में तीन मंजिला भवन का निर्माण होगा जिसमें मेडिकल रूम, विशेष लाइट्स सहित वीआईपी रूम, दर्शक दीर्घा, कार व मोटरसाइकिल पार्किंग, खिलाड़ियों का चेंजिंग रूम, आधुनिक व्यायामशाला (जिम) लिफ्ट, कैंटीन के अलावा स्नान गृह और शौचालय की सुविधा मिलेगी |
विधायक ने कहा कि स्टेडियम में जहां खिलाड़ियों को लगभग 7 प्रकार के खेलों का अभ्यास करने का अवसर मिलेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement