मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवती ने लगाया था गैंगरेप का झूठा आरोप, बहन ने मारी थी रॉड

05:00 AM Jan 10, 2025 IST

यमुनानगर, 9 जनवरी (हप्र)
गैंगरेप और हमले का मामला दर्ज करवाने वाली महिला के आरोप पुलिस ने जांच में झूठे पाए। महिला ने तीन युवकों पर अपहरण, रेप और सिर पर रोड से हमला करने का आरोप लगाया था। जांच में पता चला कि महिला पर रॉड से हमला उसकी बहन ने झगड़े के दौरान किया था। शिकायतकर्ता पहले भी कई केस दर्ज करवा चुकी है। यमुनानगर शहर थाना पुलिस को शिकायत मिली कि 9 बजे कमानी चौक पर खड़ी एक युवती का ट्रक सवार तीन लोगों ने अपहरण कर लिया। महिला ने आरोप लगाया कि ट्रक में उससे बारी-बारी से रेप किया गया और विरोध करने पर उसके सिर पर रोड से हमला किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की। महिला थाना की एचएचओ बलजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की, जिसमें सामने आया कि महिला के सिर पर चोट उसकी बहन ने झगड़े के दौरान मारी थी। रेप के आरोपों को भी पुलिस ने निराधार पाया। यह भी पता चला कि महिला नशे की आदी है और उसका इलाज पीजीआई में चल रहा है।
‘महिला के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई’
बलजीत कौर ने बताया कि महिला ने पहले भी चार से पांच मामले दर्ज करवा रखें है, इन सभी मामलों का रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला है। महिला द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं, इसलिए उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Advertisement

Advertisement