मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवती का शोषण करने वाला मुख्यारोपी गिरफ्तार

05:50 AM Jul 12, 2025 IST

फरीदाबाद, 11 जुलाई (हप्र)
उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए मतांतरण कराने वाले आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के तार फरीदाबाद से भी जुड़ गए हैं।
यहां एक कॉलोनी में रहने वाली युवती का मतांतरण भी इसी ने कराया था। छांगुर ने युवती से कहा था कि मतांतरण के बाद तुम्हें भी जन्नत नसीब होगी। अब मुजेसर थाना पुलिस ने युवती का शोषण करने वाले मुख्य आरोपी आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में छांगुर से भी पूछताछ होगी।
थाना मुजेसर के अंतर्गत एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2023 में वह संजय कॉलोनी में रहती थे। उसकी मुलाकात वहीं की रहने वाली एक युवती नेहा खान से हुई। नेहा ने उसकी दोस्ती अपने भाई आमिर हुसैन से कराई। आमिर और उसके परिजन उसे दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह पर ले गए। वहां उसे एक मौलाना से मिलवाया। उसका नाम छांगुर था। उसने आमिर को कहा कि पहले तुम इसका मतांतरण करा दो, फिर निकाह कर सकते हो।

Advertisement

अश्लील फोटो खींची और वीडियो भी बनाई

जून, 2023 में आमिर उसे गौंछी में रहने वाली अपनी भाभी सबीना के घर पर लेकर गया था। वहां उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाई। इसी के बल पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। 14 मार्च 2024 को इस मामले का पता उनके परिजन को लग गया तो शिकायत देने पर मुजेसर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया। 18 दिसंबर 2024 को आमिर की जमानत हो गई, लेकिन इस दौरान वह अपने परिजन के पास चली गई। जमानत पर आने के बाद आमिर फोटो व वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने लगा। इस मामले की शिकायत दोबारा मुजेसर थाने में दी। पुलिस ने फिर से मामला दर्ज कर उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे सात दिन के रिमांड पर ले लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी। अभी सामने आया है कि एक महिला शाबिया पीड़िता को छांगुर के पास लेकर गई थी। वह महिला उत्तर प्रदेश के बंदायु में रहती है। आरोपी आमिर का मोबाइल फोन उसके मूल गांव ददमई में है। पुलिस उसे बरामद करने गांव जाएगी। इस मोबाइल फोन में पीड़िता की वीडियो व फोटो हैं।

Advertisement
Advertisement