मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवक ने लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद किया सुसाइड, बेड में मिली सड़ी-गली लाश

04:21 AM Jun 21, 2025 IST
रेवाड़ी, 20 जून (हप्र)धारूहेड़ा के सेक्टर-6 स्थित एक सोसायटी में एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की हत्या कर शव को बेड में छिपा दिया और सुसाइड कर लिया। इस मामले का खुलासा बृहस्पतिवार को हुआ जब लोगों ने बदबू आने पर फ्लैट मालिक को बुलाकर ताला खुलवाया। मृतक की पहचान पलवल के नांगल ब्राह्मण गांव निवासी योगेश के रूप में हुई है।

Advertisement

6 जून को सोसायी के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद था। फ्लैट मालिक की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर योगेश का शव एक पंखे से लटका मिला। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फ्लैट की छानबीन नहीं की और ताला लगा दिया।

बृहस्पतिवार शाम को योगेश के पिता फ्लैट से अपने बेटे का सामान लेने के लिए पहुंचे। जब उन्होंने बेड को उठाने का प्रयास किया तो वह भारी लगा। उन्होंने बेड को खोला तो उसमें युवती की लाश थी जिसमें से बदबू आ रही थी। एक बार फिर धारूहेड़ा थाना पुलिस फ्लैट पर पहुंची।

Advertisement

जांच पड़ताल में पता चला कि योगेश ने पहले अपने पार्टनर की हत्या कर शव को बेड में डाल दिया और फिर स्वयं ने भी पंखे से लटककर जान दे दी। मृतका को शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। यह मामला वैसे तो एक पखवाड़ा पूर्व का है। युवक ने मरने से पूर्व अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कर्म काले-स्टेट्स भगवान वाले।

पुलिस ने युवती के शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार योगेश ने वर्ष 2017 में यूपी अयोध्या की युवती से लव मैरिज की थी। वह फरीदाबाद में नौकरी करता था। दंपति में झगड़ा और अनबन के चलते पत्नी उसे छोडक़र मायके चली गई। इसके बाद करनाल की युवती से योगेश के प्रेम संबंध बनाये और लिव इन में रहने लगे।

योगेश को धारूहेड़ा की आशियाना सोसायटी के एक अस्पताल में ऑप्रेशन थियेटर के सहायक की नौकरी मिल गई। उन्होंने मार्च में धारूहेड़ा के सेक्टर-6 स्थित सोसायटी के तीसरे माले पर फ्लैट किराये पर लिया। इन दोनों का सोसायटी के लोगों से कोई मेल-जोल नहीं था और न ही किसी से ज्यादा बात करते थे। 2 जून से योगेश की बाइक घर के बाहर खड़ी थी।

6 जून तक जब घर से कोई बाहर नहीं निकला और बाइक को लावारिश खड़ा देखा तो लोगों को संदेह हुआ। उनके फ्लेट से बदबू आने लगी तो उसकी सूचना लोगों ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी। योगेश के पिता ने बताया कि लिव इन में रह रही युवती के साथ अनबन के चलते उसने सुसाइड किया है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news