मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवक की हत्या कर शव को जमीन में दबाया

05:35 AM Jan 02, 2025 IST
रोहतक के गांव गद्दी खेड़ी में बुधवार को घटनास्थल की जांच करती पुलिस। -निस

रोहतक, 1 जनवरी (निस)
गांव गद्दी खेड़ी में व्यक्ति की हत्या कर शव को खुर्दबुर्द करने की नियत से खेत में दबाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जमीन में दबाये गए शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति पांच दिन पहले घर से किसी काम से गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। मृतक की पत्नी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर को ग्रामीणों ने गांव गद्दी खेड़ी स्थित खेत में जमीन में एक युवक का शव दबा हुआ देखा। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही एफएसएल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकाला। मृतक की पहचान गांव गद्दी खेड़ी निवासी परमजीत के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक की पत्नी गुरमती ने बताया कि उसका पति परजीत उर्फ तांगा 28 दिसंबर को सुबह काम के सिलसिले में घर से गया था, जो घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद आसपास व रिश्तेदारियों में तलाश किया गया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में परिजनों से पता किया। पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है।

Advertisement

Advertisement