युवक की हत्या, एक नामजद समेत अन्य पर केस दर्ज
चरखी दादरी, 13 दिसंबर (हप्र)
दादरी शहर की पूर्ण मार्केट में दुकान के सामने नई दुकान खोलने को लेकर दुकानदार की जहर पिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया और सिविल अस्पताल में परिजनों से घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने जहां मृतक दुकानदार का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया वहीं एक नामजद सहित कइयों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने मार्केट सहित कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव पैंतावास कलां निवासी प्रमिला देवी द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके 25 वर्षीय बेटे राहुल उर्फ जोनी ने दादरी में बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट में एक सप्ताह पहले मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोली थी। उससे पहले वह अन्य दुकान पर काम करता था। उसने बताया की गांव चरखी निवासी एक व्यक्ति ने 11 दिसंबर को उनके घर आकर जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं अगले दिन 12 दिसंबर को भी उन्होंने दुकान पर जाकर गाली-गलौज किया और मारने की धमकी दी।
बाद में उसे दुकान से बाइक पर बैठाकर खेतों में ले गए और जबरदस्ती जहर पिला दिया। उसकी तबीयत खराब होने पर गांव के लोग उसे निजी अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रमिला का आरोप है गांव चरखी निवासी व्यक्ति ने मोबाइल फोन दुकान संचालक के कहने से राहुल की दुकान से सामान उठा लिया था। मृतक के चाचा प्रवीन ने बताया कि राहुल की साजिश के तहत हत्या की गई है।