For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवक की मौत के बाद जागा विभाग, गोहाना रोड पर बनाया स्पीड ब्रेकर

04:14 AM Jun 26, 2025 IST
युवक की मौत के बाद जागा विभाग  गोहाना रोड पर बनाया स्पीड ब्रेकर
जींद के गोहाना रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाते कर्मचारी। -हप्र
Advertisement
जींद, 25 जून (हप्र)
Advertisement

गोहाना रोड पर हुए सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक रजत सिंगला की मौत के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और बुधवार को राजकीय महिला कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाना शुरू कर दिया। रजत की बाइक दो दिन पहले हरियाणा रोडवेज की बस की चपेट में आ गई थी। गंभीर रूप से घायल रजत को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

रजत मूल रूप से गांव किनाना का निवासी था और रोहतक रोड, जींद में परिवार के साथ रह रहा था। उसकी मौत पर अग्रवाल समाज के राजकुमार गोयल, सावर गर्ग, रामधन जैन व पवन बंसल ने गहरा शोक व्यक्त किया।

Advertisement

गोहाना रोड पर रोड सेफ्टी के मानकों की खुली अनदेखी हो रही है। कोर्ट परिसर से पुराने बस स्टैंड तक करीब एक किलोमीटर की दूरी में 11 डिवाइडर कट बने हुए हैं। जबकि नियमों के अनुसार चार लेन सड़क पर इतने कट नहीं होने चाहिए।

लोक निर्माण विश्राम गृह, डीसी आवास, चक्की मोड़, महिला कॉलेज, पीजी कॉलेज, सिविल अस्पताल सहित 11 स्थानों पर कट बनाए गए हैं, जिससे यह रोड लगातार हादसों का कारण बन रही है। सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।

Advertisement
Advertisement