For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवकों ने इंजीनियर को पिलाई शराब, कार लेकर फरार

05:11 AM May 26, 2025 IST
युवकों ने इंजीनियर को पिलाई शराब  कार लेकर फरार
Advertisement

भिवानी, 25 मई (हप्र)
शहर की फ्रेंड‍्स कालोनी निवासी सिविल इंजीनियर को पहले 3 युवकों ने शराब पिलाई, उसके बाद तीनों उसे लेकर उसकी ही कार में घूमे। मगर बाद में वे उसकी ही पिटाई कर उसकी कार छीनकर फरार हो गए। वारदात का शिकार हुए इंजीनियर को इसकी जानकारी उस समय मिली जब उसे होश आया। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नवीन ढुल ने बताया कि वह सिविल इंजीनियर है। 22 मई की रात उसने शराब पी ली थी। इसके बाद उसे और शराब पीने की जरूरत महसूस हुई तो वह अपनी कार में बैठकर बापोड़ा चौक तोशाम बाईपास पर पहुंच गया। वहां उसने ठेके से बीयर की 2 बोतलें ली तो उसी समय वहां 3 अनजान युवक भी आए। उन युवकों ने ठेके से देसी शराब ली और तीनों उसकी कार में आकर बैठ गए। हालांकि वह नशे में था तो उसने भी उनके साथ मिलकर कार में ही शराब पी ली। इसके बाद उन युवकों ने उसके साथ गाली- गलौज किया और बाद में उसकी पिटाई कर उसे पालुवास मोड़ पर उतारकर उसकी कार लेकर वहां से फरार हो गए, जिसमें उसका एक मोबाइल भी था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement