मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युद्ध नशियां विरुद्ध मुहिम को मिल रहा पूरा समर्थन : धालीवाल

04:46 AM May 05, 2025 IST
पठानकोट में आयोजित 'गांवों के रखवाले' कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री धालीवाल। -निस
पठानकोट, 4 मई (निस)

Advertisement

पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ मुहिम के तहत 'गांवों के रखवाले' कार्यक्रम का आयोजन रविवार को पठानकोट के एक रिसोर्ट में हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर पठानकोट आदित्य उप्पल ने की, जिसमें कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, लाल चंद कटारूचक और रवजोत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समारोह में पठानकोट जिले के विभिन्न गांवों के सरपंचों, पंचों, ब्लॉक अध्यक्षों और ग्रामीण सुरक्षा समितियों के सदस्यों ने नशे से दूर रहने की शपथ ली। इस दौरान, पंजाबी अदाकारा अनीता देवगन द्वारा निर्देशित नाटक 'शिखर दुपहरे रात' का प्रदर्शन भी किया गया।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू की गई युद्ध नशियां विरुद्ध मुहिम को पूरी तरह से समर्थन मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि इस मुहिम के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

मंत्री लाल चंद कटारूचक और रवजोत सिंह ने भी पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्टी के अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

 

 

Advertisement