युद्ध किसी मुद्दे का समाधान नहीं, आपसी बातचीत से सुलझाएं मुद्दे : पर्सनल लॉ बोर्ड
04:22 AM May 10, 2025 IST
नयी दिल्ली, 9 मई (एजेंसी)भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि दोनों देशों को आपसी बातचीत से मुद्दों को सुलझाना चाहिए क्योंकि युद्ध किसी मुद्दे का समाधान नहीं हो सकता। बोर्ड ने एक प्रस्ताव में आतंकवाद पर चिंता भी जताई और कहा कि वह देश की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले हर कदम का समर्थन करता है।
Advertisement
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन बैठक में प्रस्ताव पारित किया। इसमें कहा गया कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपना ‘वक्फ बचाओ अभियान’ जारी रखेगा। हालांकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सार्वजनिक सभाएं और कार्यक्रम 16 मई तक स्थगित किए हैं।
बोर्ड ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ छोटे कार्यक्रम, जैसे साथी नागरिकों के साथ गोलमेज बैठकें, अंतरधार्मिक संवाद, मस्जिदों में कुतबे, जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टरों के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत करना और संवाददाता सम्मेलन, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे।
Advertisement
Advertisement