मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युद्धविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे का जवाब दें मोदी : सैलजा

05:11 AM May 15, 2025 IST
चंडीगढ़, 14 मई (ट्रिन्यू)पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप हैं। पीएम ने ट्रंप के बयान को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। ऐसे में यह माना जाएगा कि भारत ने अमेरिका की मध्यस्थता को स्वीकार कर दिया है। देश की नीति में कोई बदलाव नहीं हो सकता, क्योंकि नीति सरकार की नहीं देश की होती है।

Advertisement

ऐसे में सर्वदलीय बैठक बुलाकर प्रधानमंत्री को वस्तुस्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। चूंकि देश के लोगों के मन में जो सवाल उठा रहे है उनका जवाब जरूरी है। बुधवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि देश की जो नीति कांग्रेस राज में थी। वही, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी रही, नीति सरकार की नहीं राष्ट्र की होती है।

कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे देश की मध्यस्थता कभी स्वीकार नहीं की गई और न ही की जाएगी। ट्रंप ने जो भी बयान दिया उसका प्रधानमंत्री को जवाब जरूर देना चाहिए था। किन परिस्थितियों में ट्रंप को मध्यस्थता करने का अधिकार दिया गया। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने व्यापारिक हितों को देखते हुए भारत को सीजफायर के लिए तैयार किया।

Advertisement

पीएम मोदी से उम्मीद करते है कि वे ट्रंप के इस खुलासे का त्वरित और करारा जवाब देंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि वह कश्मीर पर मध्यस्थता करेंगे लेकिन कश्मीर पर मध्यस्थता हमें स्वीकार्य नहीं है। कश्मीर ऐसा मुद्दा है, जिस पर मध्यस्थता की बात कोई भी भारतीय स्वीकार नहीं कर सकता। पिछली तमाम सरकारों ने यह सुनिश्चित किया कि कश्मीर एक द्विपक्षी मसला है, उसका अंतरराष्ट्रीयकरण संभव नहीं है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news