युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा वीर साहिबजादों का बलिदान : बड़ौली
कुरुक्षेत्र, 27 दिसंबर (हप्र)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शहीदों और वीरों का सम्मान करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा। बड़ौली ने कहा कि भारत का इतिहास शूरवीरों और बलिदानियों की गाथा से भरा हुआ है। सिख धर्म के 10वें गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का बलिदान दुनिया में अपने आप में वीरता का अनुपम और उत्कृष्ट बलिदान हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली गुरुवार को देश और धर्म पर कुर्बान होने वाले साहिबजादों की याद में धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आयोजित राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वीर साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया और वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इस अवसर पर साहिबजादों की शहादत को समर्पित पुस्तक का विमोचन किया गया। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं एवं सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया कि आज के शुभ अवसर पर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने का संकल्प लें।