यादों के झरोखे से : जींद के गोपाल विद्या मंदिर स्कूल में जमीन पर बैठ कर रोटी खाई थी वाजपेयी ने
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 24 दिसंबर
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जींद जिले के साथ कई यादें जुड़ी हुई हैं। वह प्रधानमंत्री रहते और कई बार पूर्व प्रधानमंत्री रहते जींद आए थे।
अटल बिहारी वाजपेयी आज के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तरह हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर का बहुत कम इस्तेमाल करते थे। वह ज्यादातर सफर सड़क मार्ग से तय करते थे। प्रधानमंत्री रहते अटल बिहारी वाजपेयी एक बार दिल्ली से पंजाब जाते समय जींद के हांसी रोड के औद्योगिक क्षेत्र की हरियाणा केयरवेल फैक्टरी में रुके थे। 1981 में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भी अटल बिहारी वाजपेयी जींद आए थे। तब उन्होंने जींद के भिवानी रोड पर स्थित गोपाल विद्या मंदिर स्कूल में जमीन पर बैठकर रोटी खाई थी। यहीं से अटल बिहारी वाजपेयी जींद के बाजार में भाजपा के दफ्तर गए थे।
उनके भाजपा दफ्तर आने के गवाह रहे भाजपा के पूर्व जिला और तत्कालीन उपप्रधान डॉ. ओपी पहल बताते हैं कि तब अटलजी ने मजाकिया अंदाज में भाजपा का दफ्तर छोटा होने और उसमें अटलजी समेत केवल पांच लोगों के होने पर कहा था कि दफ्तर बहुत बड़ा है और इसमें भीड़ भी बहुत है। बाद में अटलजी ने कहा कि एक दिन जींद में भाजपा का बहुत बड़ा दफ्तर होगा और वहां भीड़ भी खूब होगी। उनकी यह बात आज सही साबित हो रही है।
अटल बिहारी वाजपेयी का रसोइया था मुस्लिम
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भले ही आरएसएसएस में रहे और सारी उम्र भाजपा के साथ जुड़े रहे, लेकिन वह खुद में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल थे। वाजपेयी की सुरक्षा में तैनात रहे एनएसजी के पूर्व कमांडो सतपाल सिंह इस समय सफीदों में रहते हैं। सतपाल सिंह बताते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी का रसोइया एक मुस्लिम था और अटल बिहारी वाजपेयी उसी के हाथ का बना हुआ खाना खाते थे और उसका बहुत सम्मान करते थे। यही नहीं, अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री के रूप में विदेश यात्रा करते थे, तो विदाई के समय वह खुद अपने समकक्ष राष्ट्राध्यक्ष से स्मृति चिन्ह लेने से पहले अपनी सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को स्मृति चिन्ह दिलवाते थे।
अटल बिहारी वाजपेयी की जींद से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए भाजपा के पूर्व जिला प्रधान डॉ. ओमप्रकाश पहल बताते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी एक बार जींद के पालिका बाजार में भी आए थे। उस समय उन्होंने यहां जनसभा की थी। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी जींद के नरवाना में भी भाजपा के सम्मेलन में आए थे। तब अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।
-डॉ. ओमप्रकाश पहल, पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा