मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यातायात पुलिस ने सम्मानित किये 5 ट्रैफिक हीरो

05:04 AM Jun 13, 2025 IST
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को 'चालान नहीं सलाम मिलेगा' मुहिम के अंतर्गत पांच ट्रैफिक हीरो को सम्मानित करते पुलिस उपायुक्त यातायात डॉक्टर राजेश मोहन। - हप्र
गुरुग्राम, 12 जून (हप्र)पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने अपने कार्यालय में नई मुहिम 'चालान नहीं सलाम मिलेगा' का शुभारंभ किया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व विरेंद्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जयसिंह, यातायात निरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार व 5 ट्रैफिक हीरो, श्याम, अजय, प्रिया, ममता, सुरेन्द्र सहित अन्य यातायात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

इस दौरान 31 मई तक अपने सफर के दौरान यातायात नियमों का पालन करने पर ने गए 5 ट्रैफिक हीरो को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जैसे फिल्म के हीरो का लोग अनुसरण करते है उसी प्रकार मेरी गुरुग्राम वासियों से अपील है कि वे भी इन चुने गए ट्रैफिक हीरो की तरह यातायात नियमों का पालन करें।

Advertisement
Advertisement