भिवानी, 4 मई (हप्र) शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रविवार को शहर के रोहतक गेट चौक पर ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें स्कूली छात्रों और राहगीरों को यातायात के नियमों के बारे में अवगत करवाया गया। इस जागरूकता अभियान में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत चालान किए गए। जिन वाहनों के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी हुई मिली उनको तुरंत उतार कर चालान किए गए।