अम्बाला, 11 मई (हप्र)हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये पाकिस्तान नहीं 'नापाकिस्तान' है। झूठ, फरेब, धोखेबाज़ी पाकिस्तान के हथियार हैं और हमारा शीर्ष नेतृत्व इस पर नज़र रखे हुए हैं। विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल युद्ध विराम सहमति के बाद भी इन्होंने इसका उल्लंघन किया। हमारा शीर्ष नेतृत्व व तीनों सेनाएं इसपर नजर रखे हुए हैं। समय आने पर जो कार्रवाई करनी होगी, वह की जाएगी। हमारा नेतृत्व विचार कर रहा है और जो भारत के हित में होगा वह किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह तो तय कर ही लिया गया कि आतंकी हमले को देश पर हमला माना जाएगा और उसका वैसा जवाब दिया जाएगा जैसा देश पर हमला करने पर दिया जाता है।