मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यहूदी केंद्र पर हमले की साजिश कर रहा था पाकिस्तानी व्यक्ति, अमेरिका में प्रत्यर्पित

04:24 AM Jun 12, 2025 IST
न्यूयॉर्क, 11 जून (एजेंसी)कनाडा में रहने वाले 20 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक मुहम्मद शाहजेब खान को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है। शाहजेब खान पर आरोप है कि वह न्यूयॉर्क सिटी में एक यहूदी केंद्र पर आईएसआईएस के उकसावे पर गोलीबारी की साजिश कर रहा था। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा कि शाहजेब ने आईएसआईएस के कहने पर हमले की साजिश रची थी।

Advertisement

उसने अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश की पर पकड़ा गया। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले की पहली वर्षगांठ पर इस हमले को अंजाम देने की साजिश रची गई थी। न्याय विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुहम्मद शाहजेब खान को ‘सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क’ में दायर अभियोग के संबंध में मंगलवार को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया।

खान को शाहजेब जादून के नाम से भी जाना जाता है। खान को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पटेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बड़ी खबर... आज दोपहर को कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक मुहम्मद शाहजेब खान को आईएसआईएस को सहायता प्रदान करने और आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने का प्रयास करने के आरोप में अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया।

Advertisement

सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क के अमेरिकी अटॉर्नी जे. क्लेटन ने कहा कि आरोपी ने आईएसआईएस का समर्थन करने के लिए स्वचालित हथियारों का उपयोग करके यहूदी समुदाय के अधिक से अधिक सदस्यों को मारने की साजिश रची थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News