For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यमुना के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करें : राजेश खुल्लर

05:55 AM Feb 23, 2025 IST
यमुना के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करें   राजेश खुल्लर
पानीपत में यमुना एक्शन प्लान को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर।-हप्र
Advertisement

पानीपत, 22 फरवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने शनिवार को डीसी कैंप कार्यालय में यमुना एक्शन प्लान को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और इसकी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इसको लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, निगमायुक्त डॉ. पंकज यादव, एसडीएम समालखा अमित कुमार सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

राजेश खुल्लर ने कहा कि पानीपत में यमुना के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें और धरातल पर काम कर इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर दें। जल में होने वाले प्रदूषण को लेकर अधिकारी जमीनी स्तर पर काम करने में जुट जाएं। यमुना का पानी पीने योग्य बने, इसको लेकर सभी तरह के प्रयास किए जाएं। इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट अगले सप्ताह में मुख्यालय भिजवाई जाए ताकि उस पर सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कार्य किया जा सके।

उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को आश्वासन दिया कि इसको लेकर निगम, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंचायती राज से जुड़े अधिकारी यमुना से लगते क्षेत्रों का दौरा कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसमें सभी तकनीकी बिन्दु शामिल होंगे। इस पर गहनता से विचार-विमर्श करके रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। हालांकि राजेश खुल्लर ने कहा कि रिपोर्ट सही तथ्यों पर आधारित हो और उसमें कोई चूक नही होनी चाहिए।

Advertisement

समीक्षा बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश सैनी, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन संजय शर्मा, पंचायती राज के एक्सईएन प्रदीप कुमार सहित निगम के डीएमसी अरूण भार्गव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement