मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुनानगर बार एसोसिएशन ने सम्मानित किये 45 वकील

04:45 AM Mar 26, 2025 IST
यमुनानगर जिला बार एसोसिएशन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित वकील। -हप्र
यमुनानगर, 25 मार्च (हप्र)जिला बार एसोसिएशन के सभागार में जिला बार एसोसिएशन के एकता दिवस की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बार रूम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी सहित अन्य सभी जज सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम राजबीर सिंह भी मौजूद रहे।

Advertisement

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विक्रांत सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों व जज का आज के कार्यक्रम में पहुंचने पर अभिनंदन व स्वागत किया। जिला बार एसोसिएशन के 45 सदस्यों जिन्होंने 1984-1985 में भ्रष्टाचार के आरोपी तहसीलदार के खिलाफ एकता दिखाते हुए अपनी गिरफ्तारियां दी थी व उसका तबादला होने तक जेल में रहे, उन सभी सदस्यों को भी जिला बार एसोसिएशन की तरफ से फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चन्द्र डिमरी को भी स्मृति चिन्ह देकर दिया गया। एकता दिवस के बारे में पूर्व प्रधान बी.एस.चौहान, अश्वनी भारद्वाज, के.डी. बख्शी, सुल्तान सिंह राठी, मास्टर बलबीर सिंह एंव अन्य अधिवक्ताओं ने भी बताया। मीटिंग का संचालन बार एसोसिएशन के महा-सचिव विशाल गर्ग द्वारा किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर उप-प्रधान सोनिया रोहिल्ला, सह-सचिव शुभम गौतम, कोषाध्यक्ष शुभम पाल, विजय कुमार गौतम, ब्रिजेश प्रताप, प्रमोद चौहान, भूपिन्द्र शाडिल्य, पूजा चौहान, सबीना, शिवानी ग्रोवर सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Advertisement