For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यमुनानगर के बिलासपुर का युवक पंजाब पुलिस की गिरफ्त में

05:25 AM Mar 19, 2025 IST
यमुनानगर के बिलासपुर का युवक पंजाब पुलिस की गिरफ्त में
Oplus_16908288
Advertisement

यमुनानगर,18 मार्च (हप्र)
यमुनानगर जिले का बिलासपुर थाना उस वक्त छावनी में तब्दील हो गया जब पंजाब पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां थाने के अंदर और बाहर दिखाई दीं। पंजाब पुलिस के कर्मचारी कुछ वर्दी में तो कुछ सिविल ड्रेस में थे। थाने के बाहर भी लोग पंजाब पुलिस की इतनी भारी संख्या में मौजूदगी को देखकर हैरान रह गए।
मामला पंजाब के जालंधर जिले रायपुर रसूलपुर गांव से जुड़ा है। बिलासपुर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि पंजाब पुलिस रायपुर बीटा, जो बिलासपुर थाने के अंतर्गत आता है, वहां से हार्दिक नाम के एक युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने मक़सूदा थाने में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पंजाब पुलिस के एसपी, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी ढाई से 3 घंटे तक बिलासपुर थाने में रहे। इस दौरान थाना छावनी में तब्दील हो गया। लंबी पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस हार्दिक को सफेद रंग की स्कॉर्पियो में बिठाकर अपने साथ ले गई। हालांकि पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साधे रखी। आगे पंजाब पुलिस तफ्तीश करेगी और जानने की कोशिश करेगी कि ग्रेनेड हमले में हार्दिक कंबोज की भूमिका आखिर है या नहीं।
पंजाब के जालंधर के गांव रायपुर रसूलपुर में 16 मार्च की देर रात एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंका गया था, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। अब पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। अब देखना होगा हार्दिक कम्बोज की इस केस में कोई भूमिका है या नहीं। इस बीच पता चला है कि पंजाब में हार्दिक को पुलिस की गोली लगी है, जिससे वह घायल है।
4 किलोग्राम हेरोइन सहित मुख्य सप्लायर गिरफ्तार
टोहाना (निस) : सीआईए टोहाना पुलिस टीम ने पंजाब के रहने वाले एक हेरोइन स्पलायर को करोड़ों रुपये की 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा बरामद की गई हेरोइन की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगसीर उर्फ जग्गा पुत्र जंगीर सिंह निवासी छाजली हाल आबाद बखोरा कलां (संगरूर) पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने नशा सप्लायर के के खिलाफ शहरी थाना टोहाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि सीआईए टोहाना इंचार्ज उपनिरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम गश्त पर थी तो इंदिरा कॉलोनी के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया, जिसको शक के आधार पर काबू करके उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग में 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि आरोपी जगसीर उर्फ जग्गा उक्त की उम्र करीब 27 साल है, जो ड्राइवरी का काम करता था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement