मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह दोहरे हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार

05:09 AM Dec 28, 2024 IST
यमुनानगर, 27 दिसंबर (हप्र)
Advertisement

पुलिस ने खेड़ी लक्खा सिंह में बृहस्पतिवार सुबह हुई दो हत्याओं के आरोपियों को घटना के मात्र 15 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने इस मामले में 4 टीमों का गठन किया गया था जिसमें राज कुमार प्रभारी अपराध शाखा-2, राजेश राणा प्रभारी स्पैशल स्टाफ व संदीप कुमार प्रबन्धक थाना रादौर की टीम ने आरोपी अरबाज वासी गांव ताजेवाला वा सचिन हांडा वासी छछरौली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को गिरफ्तार करके काफी गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। याद रहे कि घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना में पंकज मलिक निवासी बडोत जिला सहारनपुर (38), वीरेंद्र निवासी गोलनी (32) की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अर्जुन उन्हेड़ी जिला यमुनानगर का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

 

Advertisement

Advertisement