यमुनानगर, 27 दिसंबर (हप्र)पुलिस ने खेड़ी लक्खा सिंह में बृहस्पतिवार सुबह हुई दो हत्याओं के आरोपियों को घटना के मात्र 15 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने इस मामले में 4 टीमों का गठन किया गया था जिसमें राज कुमार प्रभारी अपराध शाखा-2, राजेश राणा प्रभारी स्पैशल स्टाफ व संदीप कुमार प्रबन्धक थाना रादौर की टीम ने आरोपी अरबाज वासी गांव ताजेवाला वा सचिन हांडा वासी छछरौली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को गिरफ्तार करके काफी गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। याद रहे कि घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना में पंकज मलिक निवासी बडोत जिला सहारनपुर (38), वीरेंद्र निवासी गोलनी (32) की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अर्जुन उन्हेड़ी जिला यमुनानगर का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।