मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुनानगर की जम्मू कॉलोनी में 18 लाख से बनेगा स्वागत द्वार

04:10 AM Jun 28, 2025 IST

यमुनानगर, 27 जून (हप्र)
वार्ड-13 की जम्मू कॉलोनी में 18 लाख की लागत से स्वागत द्वार बनाया जाएगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर सुमन बहमनी ने शुक्रवार को स्वागत द्वार का शिलान्यास किया। स्वागत द्वार जम्मू कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र के नजदीक मुख्य गली में लगाया जाएगा। स्वागत द्वार पर स्वच्छता संबंधित जागरूकता संदेश भी अंकित होंगे। स्वागत द्वार के शिलान्यास के साथ ही मेयर व विधायक ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने निगम अधिकारियों को विकास कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और नियमित समय पर विकास कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि नगर निगम द्वारा जनहित को ध्यान में रखकर शहर में विकास कार्य कराए जा रहे है। नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। सभी वार्डों में जनहित को ध्यान में रखकर विकास कराया जा रहा है। हर वार्ड में पक्की गलियों, अंडरग्राउंड नालियों, पार्काें के सौंदर्यीकरण, स्वागत द्वार, क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण व अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं। नियमित हुई कॉलोनियों में भी मूलभूत सुविधाएं, गलियों, नालियों, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट के कार्य कराए जा रहे हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement