मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुनानगर का 90% एरिया ड्राई घोषित, अवैध शराब की बिक्री शुरू

06:00 AM Jun 22, 2025 IST
यमुनानगर के तेजली में बरामद अवैध शराब।  -हप्र

सुरेंद्र मेहता /हमारे प्रतिनिधि

Advertisement

यमुनानगर, 21 जून

यमुनानगर में अब शराब ठेके लेने के लिए ठेकेदार आगे नहीं आ रहे, जिससे सरकार को 400 करोड़ से अधिक का नुकसान हो सकता है। वहीं जिले का 90% एरिया ड्राई घोषित हो चुका है। यानी 90% एरिया में शराब की बिक्री नहीं हो सकती, क्योंकि वहां ठेके अलाॅट नहीं हुए, लेकिन दूसरी तरफ ऐसे ड्राई एरिया में अवैध शराब की बिक्री शुरू हो चुकी है। आबकारी एवं कराधान विभाग, पुलिस इन इलाकों में छापेमारी कर रही है। एक छापामारी में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। यह शराब यमुनानगर के तेजली में बरामद हुई है, जो हरियाणा के बहादुरगढ़ इलाके में बिकनी चाहिए थी, लेकिन अवैध रूप से यमुनानगर में बिक रही थी। इसी तरह की अवैध शराब कुछ दिन पहले भी बरामद हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा के अन्य इलाकों की शराब यहां लाकर स्टॉक करके अवैध रूप से बेची जा रही है। इसी को लेकर विभाग ने जाल बिछाया है और उसी के तहत यह शराब बरामद हुई है।

Advertisement

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वह जिले के सभी 490 गांव में सरपंचों को मैसेज भिजवा रहे हैं कि वह अपने इलाके में अवैध शराब की बिक्री न होने दें। अवैध शराब के रूप में नकली शराब आ सकती है, जिससे किसी की जान भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि अवैध व नकली शराब को लेकर 2 मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं और 2 डीडीआर दर्ज हुई हैं। उन्होंने सीएम फ्लाइंग और पुलिस अधीक्षक को भी आग्रह किया है कि वह शराब की अवैध बिक्री न होने दें।

पांच बार ई-नीलामी में मात्र 10 जोन अलॉट

जिला में शराब के 55 जॉन हैं, जिनमें से 5 बार ई-नीलामी के बाद मात्र 10 जोन ही अलाॅट हुए। विभाग लगातार ठेकेदारों से आग्रह कर रहा है कि वह ठेका लेने के लिए आगे आएं, लेकिन ठेकेदार ई-नीलामी में हिस्सा नहीं ले रहे। याद रहे कि 27 मई को यमुनानगर में शराब के एक ठेके पर 12 राउंड फायरिंग करके धमकी दी गई थी, जिसके बाद ठेकेदारों में भय व्याप्त है। हालांकि डीसी व एसपी ने ठेकेदारों को बुलाकर सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया था। शुक्रवार को यमुनानगर पहुंचे हरियाणा के मंत्री कृष्ण बेदी ने भी ठेकेदारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें पूरी सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। पता चला है कि विभाग द्वारा एक बार फिर से ई नीलामी की तारीख घोषित की जाएगी। देखना होगा उसमें कितने शराब ठेकेदार भाग लेते हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news