मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

म्यांमार, थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का भूकंप, 150 की मौत

05:00 AM Mar 29, 2025 IST
शक्तिशाली भूकंप के कारण मलबे में तब्दील एक इमारत। -रॉयटर्स

बैंकॉक (एजेंसी) : म्यांमार और पड़ोसी थाईलैंड में शुक्रवार को आए भूकंप में कई इमारतें, एक पुल और एक बांध नष्ट हो गया। भूकंप से म्यांमार में 144 लोग मारे गए। यहां दो सबसे ज़्यादा प्रभावित शहरों में भारी नुकसान हुआ है। वहीं, थाई राजधानी में 8 लोगों की मौत हो गई। वहां एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत भी ढह गई। 7.7 तीव्रता के भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास था। अभी मृतकों और घायलों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस विनाशकारी भूकंप के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

Advertisement

Advertisement