For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मौसम की अनुकूलता से धरतीपुत्र के भंडार इस बार ‘पीले सोने’ से भरने की उम्मीद

06:00 AM Mar 31, 2025 IST
मौसम की अनुकूलता से धरतीपुत्र के भंडार इस बार ‘पीले सोने’ से भरने की उम्मीद
अम्बाला शहर के जलबेड़ा में खेत में गेहूं की फसल दिखाता किसान। -हप्र
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 30 मार्च
इस बार मौसूम यूं ही अनुकूल रहा तो गेहूं की बंपर फसल होने की उम्मीद है। ऐसे में धरतीपुत्र के भंडार भी पीले सोने से भरने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मौसम की अनुकूलता के चलते गेहूं कटाई में भी देरी हो रही है जिस कारण मंडियों में गेहूं की आवक 10 अप्रैल के आस-पास होने की उम्मीद है। जानकारों की माने तो अभी मौसम में काफी हद तक ठंडक है। यदि आसमान में बादल भी छा जाएं तो भी किसानों को चिंतित करने की जरूरत नहीं है। बूंदाबांदी से गेहूं को नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही मिलेगा। गेहूं की फसल में पकाव की अवस्था चल रही है। आगामी कुछ दिनों का समय इस फसल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। गर्मी पड़ने पर दाना मोटा और भारी होगा। दरअसल, पूरे सीजन के दौरान मौसम गेहूं के पकने के लिए काफी अनुकूल रहा जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। किसान खेतों में फसल की रखवाली करने में ही जुटा है। गेहूं की सरकारी खरीद वैसे 1 अप्रैल से प्रारंभ हो जाती है, लेकिन इस बार गेहूं के पकने की इंतजार की जा रही है।
जिले में 2,88,956 एकड़ कृषि योग्य भूमि है जिसमें से करीब 2 लाख एकड़ भूमि पर किसान ने गेहूं बिजाई की हुई है। जिले में सभी फसलों के लिए 38 हजार किसानों ने स्वयं को मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत करवाया हुआ है। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह जलबेड़ा की माने तो अभी तो फसल खेतों में पक रही है। आगामी 10 से 15 दिनों के अंदर गेहूं लगभग पक कर तैयार हो जाएगी। किसान नेता ने बताया कि 10 अप्रैल या वैशाखी के आस पास मंडियों में आवक शुरू हो पाएगी।

Advertisement

जिले में 15 खरीद केंद्र
किसानों की सुविधा के लिए जिले में 15 मंडियों तथा खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाती है। इनमें अम्बाला सिटी, छावनी, साहा, बराड़ा, केसरी, सरदेहड़ी, उगाला, तलहेड़ी, नारायणगढ़, शहजादपुर, कड़ासन, बेरखेड़ी, मुलाना, नन्यौला व भड़ी कलां शामिल हैं। 2024 में करीब 24.63 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी। करीब 10% आवक ज्यादा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

आढ़ती बोले- बारदाना नहीं
आढ़तियों का कहना है कि नोडल एजेंसी खाद्य आपूर्ति के पास न तो अभी बारदाना है और न ही भंडारण के लिए जगह। एसोसिएशन के प्रधान दूनीचंद दानीपुर ने बताया कि हाल ही में डीसी से बैठक में ये मुद्दा उठाया गया था। वहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अपार तिवारी का कहना है सभी एजेंसियों के पास पर्याप्त मात्रा में बारदाना है और वे 1 अप्रैल से खरीद के लिए एकदम तैयार हैं।

Advertisement

मार्केट कमेटी के सचिवों काे सभी मूलभूत सुविधाएं चाक चौबंद रखने को कहा गया है। खरीद प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खरीद कार्य के साथ-साथ लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से चलाया जाए। पर्याप्त मात्र में बारदाना और भंडारण के लिए स्थान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा किसानों का भुगतान निर्धारित अवधि में सीधे उनके खातों में करने को कहा है।
-अजय सिंह तोमर, डीसी अम्बाला।

Advertisement
Tags :
Advertisement