मौसम का यूटर्न : जींद में दस दिन बाद फिर छाई धुंध, रेंगते हुए चले वाहन, गेहूं के लिए फायदेमंद
जींद, 11 फरवरी(हप्र)
जींद में मंगलवार को करीब 10 दिन बाद फिर से धुंध छाई रही। फरवरी की शुरुआत से ही मौसम साफ था। सुबह के समय हल्की ठंड रहती थी। मंगलवार सुबह 4 बजे अचानक से धुंध गहराने लगी। सुबह 7 बजते दृश्यता 10 मीटर से भी कम रह गई। वाहन लाइट जलाकर एक-दूसरे के पीछे रेंगते हुए चल रहे थे। 8 बजे के बाद धुंध छंटनी शुरू हुई।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज रात से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। आगामी कुछ दिन तक धुंध रहती है तो गेहूं की फसल को फायदा होगा। गेहूं की फसल में बालियां निकल रही हैं। धुंध से ग्रोथ बढ़ेगी और बालियां मोटी तथा वजनदार होंगी। कृषि विशेषज्ञ डाॅ. यशपाल मलिक ने कहा कि पिछले तीन दिन से पश्चिमी हवा चल रही थी, इससे गेहूं में नमी कम हो रही थी। हालांकि दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आ गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री तक आने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक डाॅ. राजेश कुमार ने बताया कि फरवरी में एक दिन ही हल्की धुंध पड़ी है। मंगलवार को सुबह के समय अच्छी धुंध देखने को मिली। आगामी कुछ दिन तक मौसम शुष्क और परिवर्तनशील रहेगा।