मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मौली जागरां में लगे सीसीटीवी कैमरे

06:30 AM Jul 06, 2025 IST


मनीमाजरा, 5 जुलाई (हप्र)

Advertisement

चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने अपने संसदीय कोटे से जारी 5 लाख रुपए की ग्रांट से मौली जागरां क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को लोगों को समर्पित किया। इस दौरान उनके साथ चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद तिवारी ने कहा कि ये कैमरे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे किसी भी तरह के प्रयास से पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावा, शहर के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लगातार ग्रांट जारी की जा रही है। लोगों की अन्य समस्याएं भी तिवारी ने सुनीं। तिवारी ने प्रशासन और खासकर कार्यकारी अभियंता कुलदीप सिंह और एसडीओ राजदीप सूर्या का भी आभार जताया, जिन्होंने जनहित में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में अपना अहम योगदान दिया है। इस दौरान एचएस लक्की ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी भी तरह के प्रयास से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर ठाकुर करतार सिंह, पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरभजन सिंह, मुकेश राय, विनय मिश्रा, लेखपाल, राजदीप सिद्धू, मोहम्मद इमरान, वसीम मीर भी मौजूद थे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement