मोहाली में 14 एसएचओ को तबादला
08:45 AM Jun 05, 2025 IST
मोहाली, 4 जून ( हप्र ) मोहाली पुलिस विभाग ने एक बार फिर अधिकारियों को बदला है। इस बार एक -साथ 14 इंस्पेक्टर पद के अधिकारियों का तबादला कर दिय गया है। उच्चाधिकारियों की तरफ से तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह को पुलिस लाइन से एसएचओ सोहाना लगाया गया है। वहीं इंस्पेक्टर सुनील कुमार को एसएचओ माजरी से बदल कर एसएचओ सिटी खरड़ नियुक्त किया गया, इंस्पेक्टर नवदीप शर्मा को एसएचओ मुल्लांपुर से एसएचओ सदर कुराली, इंस्पेक्टर गौरव बैंस सिंह को एसएचओ सदर कुराली से बदलकर एसएचओ सिटी कुराली, इंस्पेक्टर अमनदीप तिरखा को एफआईयू से बदलकर एसएचओ मुल्लांपुर, इंस्पेक्टर योगेश कुमार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से बदलकर एसएचओ माजरी, इंस्पेक्टर जशनप्रीत सिंह को एसएचओ आईटी सिटी से बदलकर एसएचओ ढकौली, सतिंदर सिंह को एसएचएओ लालडू से बदलकर जीरकपुर, इंस्पेक्टर सिमरन सिंह को एसएचओ सोहाना से बदलकर लालडू, इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह को एसएचओ एयरपोर्ट से बदलकर आईटी सिटी, सब इंस्पेक्टर अजितेश कौशन को एसएचओ सिटी खरड़ से बदलकर एयरपोर्ट, इंस्पेक्टर अमनदीप कौर को पुलिस स्टेशन साइबर क्राम से वूमैन सेल, सब इंस्पेक्टर बलजिंदर कौर को एसएचओ वूमैन सैल से पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर सतनाम सिंह को एसएचओ सिटी कुराली से पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह को एसएचओ जीरकपुर से बदलकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में नियुक्त किया गया है। वहीं, इनके अलावा एएसआई प्रशांत शर्मा काे पुलिस स्टेशन मटौर से पुलिस पोस्ट स्नेटा, एएसआई लखविंदर कौर को पुलिस स्टेशन वूमैन सेल से पुलिस लाइन, हैड कांस्टेबल हरजीत सिंह को पुलिस वूमैन सेल से एंटी नारकोटिक्स सेल, एएसआई मंदीप कौर का वूमैन सेल से एंटी नारकोटिक सेल में तबादला किया गया है।
मोहाली, 4 जून ( हप्र ) मोहाली पुलिस विभाग ने एक बार फिर अधिकारियों को बदला है। इस बार एक -साथ 14 इंस्पेक्टर पद के अधिकारियों का तबादला कर दिय गया है। उच्चाधिकारियों की तरफ से तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह को पुलिस लाइन से एसएचओ सोहाना लगाया गया है। वहीं इंस्पेक्टर सुनील कुमार को एसएचओ माजरी से बदल कर एसएचओ सिटी खरड़ नियुक्त किया गया, इंस्पेक्टर नवदीप शर्मा को एसएचओ मुल्लांपुर से एसएचओ सदर कुराली, इंस्पेक्टर गौरव बैंस सिंह को एसएचओ सदर कुराली से बदलकर एसएचओ सिटी कुराली, इंस्पेक्टर अमनदीप तिरखा को एफआईयू से बदलकर एसएचओ मुल्लांपुर, इंस्पेक्टर योगेश कुमार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से बदलकर एसएचओ माजरी, इंस्पेक्टर जशनप्रीत सिंह को एसएचओ आईटी सिटी से बदलकर एसएचओ ढकौली, सतिंदर सिंह को एसएचएओ लालडू से बदलकर जीरकपुर, इंस्पेक्टर सिमरन सिंह को एसएचओ सोहाना से बदलकर लालडू, इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह को एसएचओ एयरपोर्ट से बदलकर आईटी सिटी, सब इंस्पेक्टर अजितेश कौशन को एसएचओ सिटी खरड़ से बदलकर एयरपोर्ट, इंस्पेक्टर अमनदीप कौर को पुलिस स्टेशन साइबर क्राम से वूमैन सेल, सब इंस्पेक्टर बलजिंदर कौर को एसएचओ वूमैन सैल से पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर सतनाम सिंह को एसएचओ सिटी कुराली से पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह को एसएचओ जीरकपुर से बदलकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में नियुक्त किया गया है। वहीं, इनके अलावा एएसआई प्रशांत शर्मा काे पुलिस स्टेशन मटौर से पुलिस पोस्ट स्नेटा, एएसआई लखविंदर कौर को पुलिस स्टेशन वूमैन सेल से पुलिस लाइन, हैड कांस्टेबल हरजीत सिंह को पुलिस वूमैन सेल से एंटी नारकोटिक्स सेल, एएसआई मंदीप कौर का वूमैन सेल से एंटी नारकोटिक सेल में तबादला किया गया है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement