मोहाली में रोज लगेंगे बॉर्डर एरिया पर स्ट्रांग नाके
अमृतसर में ब्लास्ट के बाद डीजीपी के निर्देशों पर बॉर्डर एरिया पर मोहाली पुलिस की ओर से स्पेशल नाके लगाए जाएंगे। ये नाके रोजाना लगेंगे। एसएसपी मोहाली दीपक पारीक खुद नाके पर तैनात होकर वाहनों की जांच करते नजर आए। बताया जा रहा है कि रोजाना बॉर्डर एरिया पर स्ट्रांग नाकाबंदी की जाएगी। दो शिफ्टों में नाके लगेंगे। पहली शिफ्ट रात 10 बजे से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट 12 से सुबह 3 बजे तक लगेगी। अब से रोजाना मोहाली के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर स्ट्रांग नाके लगेंगे। एसएसपी दीपक पारीक ने कहा कि मोहाली में नई नाइट पुलिसिंग योजना शुरू की गई है, जिसके तहत रोजाना देर रात तक नाके लगाए जाएंगे। नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध गाड़ियों की चैकिंग की जाएगी, साथ ही ड्रग्स सप्लायर और हथियार तस्करों पर शिकंजा भी कसा जाएगा। सभी एसपी और डीएसपी अपने एरिया में नाकाबंदी करवाएंगे। मौके पर वीडियोग्रॉफी भी की जाएगी। मुलाजिमों को बॉडी कैम दिए गए हैं। एसपी को हर नाके की रिपोर्ट एसएसपी दफ्तर देने के भी निर्देश हैं।
बुधवार रात जगतपुरा बॉर्डर पर मोहाली पुलिस ने नाकाबंदी की थी। कैमरे लगी पीसीआर से पूरे नाके से गुजरने वाले वाहनों की रिकार्डिंग हो रही थी। एसएसपी दीपक परीक, एसपी सिटी हरबीर सिंह अटवाल, एसपी रूरल मनप्रीत सिंह, दो डीएसपी, थाने के एसएचओ के अलावा पुलिस फोर्स नाके पर तैनात थी। बेरीकेड्स लगाकर वाहनों को जांचा जा रहा था। एसएसपी ने बताया कि जिले में रोजाना 500 के करीब चालान किए जा रहे हैं। प्रति दिन 24 के करीब गाड़ियां कानून की उल्लंघना करने के दौरान जब्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाहरी वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है। देर रात एयरपोर्ट रोड पर भी पुलिस ने नाकाबंदी कर मोहाली में एंटर होने वाले वाहनों की जांच की ।