मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोहाली नगर निगम को सरकार नहीं दे रही कोई मदद : मेयर जीती सिद्धू

04:08 AM May 29, 2025 IST
मोहाली में बुधवार को सेक्टर-77 के पार्षद और अन्य निवासी मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू को सम्मानित करते हुए। -निस

मोहाली, 28 मई (निस)

Advertisement

मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने आज सेक्टर 77 में पेवर ब्लॉक और पार्कों के कार्य आरंभ करवाए। इस दौरान इलाके के पार्षद सुच्चा सिंह कलोड़ और क्षेत्र निवासियों द्वारा मेयर का धन्यवाद किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी विक्टर निहोलका भी विशेष रूप से मौजूद थे।
मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि हालांकि मोहाली नगर निगम के पास फंड की कमी आती है क्योंकि पंजाब के अन्य निगमों की तरह मोहाली नगर निगम के पास न तो नक्शे पास करने के अधिकार हैं और न ही कोई अन्य प्रॉपर्टी से जुड़े कार्य, और ये सभी कार्य गमाडा द्वारा किए जाते हैं। लेकिन गमाडा द्वारा नगर निगम के हिस्से के पैसे भी नगर निगम को नहीं दिए जाते। उन्होंने कहा कि अपने संसाधनों के माध्यम से नगर निगम जो विकास कार्य करवाने का प्रयास करता है, उसमें भी पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार अड़चनें डालने का काम करती है। जान-बूझ कर टेंडरों को लटकाया जाता है और कार्यों में देरी करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय जब बलबीर सिंह सिद्धू कैबिनेट मंत्री थे, तब सरकार से भी नगर निगम को वित्तीय मदद मिल रही थी और गमाडा से भी पैसे आते थे, जो कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद बिल्कुल रुक गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे बरसात का मौसम आने वाला है और पानी की निकासी के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट पर कम से कम 200 करोड़ रुपये खर्च होने हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में पूरी तरह आंखें मूंद कर बैठी है और मोहाली जैसे अति महत्वपूर्ण शहर को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोहाली की जनता ने उन्हें चुनकर मेयर बनाया है और वे अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं और चाहे सरकार जितनी भी अड़चनें डाले, मोहाली में विकास कार्य इसी तरह चलते रहेंगे।
इससे पहले पार्षद सुच्चा सिंह कलोड़ ने मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के यहां आगमन पर स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित सज्जन और अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement