मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोहम्मद यूसुफ के हत्यारों की हो तुरंत गिरफ्तारी

04:15 AM Jan 31, 2025 IST
पलवल के भुडपुर गांव में बृहस्पतिवार को मोहम्मद यूसुफ के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते विभिन्न संगठनो के नेता।-हप्र

पलवल, 30 जनवरी (हप्र) : गौ तस्करी के नाम पर मारे गए मोहम्मद यूसुफ के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय किसान सभा, सीआईटीयू, जनवादी महिला समिति, सर्व कर्मचारी संघ और एसएफआई के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इन संगठनों का प्रतिनिधिमंडल मोहम्मद यूसुफ के परिवार से मिलने भुडपुर गांव पहुंचा जहां प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और जिला प्रशासन से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि 24 जनवरी को पशुपालक मोहम्मद यूसुफ की मित्रोल गांव के पास तथाकथित गौरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी। वे अपनी नवजात पोती के लिए दूध की व्यवस्था करने के लिए दुधारू गाय खरीद कर ले जा रहे थे। दो महीने पहले ही उनके बेटे की दुर्घटना में मौत हुई थी। जनवादी महिला समिति हरियाणा की महासचिव सविता ने कहा कि प्रदेश में इस तरह की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले गुंडों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही। भाजपा सरकार के संरक्षण में गौरक्षकों के नाम पर गुंडा गिरोह फल-फूल रहे हैं। निर्दोष मुस्लिम पशुपालकों को निशाना बनाया जा रहा है। गौरक्षा के नाम पर चरमपंथी हिंदूवादी संगठनों द्वारा देश व प्रदेश में नफरती माहौल बनाकर आपसी भाईचारे को बिगड़ा जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग की है कि इस बर्बर घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

Advertisement

Advertisement