मोरनी, 9 जनवरी (निस) मोरनी टिक्कर ताल रोड पर एक इयोन गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। मौके पर डायल 112 और एंबुलेंस पहुंच गई थी और सवारों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। पंचकूला के सेक्टर-25 निवासी अंकित राणा और शिल्पा मोरनी के टिक्कर घूमने के लिए जा रहे थे कि सड़क पर एक नुकीले मोड़ पर यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि कार दूसरी तरफ चली जाती तो खाई में जा सकती थी और जान का नुकसान हो सकता था। हादसे में सवारों को हल्की चोटें आई। पुलिस टीम ने दोनों को सकुशल वापस भेज दिया।