मोदी सरकार की नीतियों ने बदली देश की तस्वीर : राव नरवीर सिंह
गुरुग्राम, 16 जून (हप्र)
बादशाहपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प सभा में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अंत्योदय को ध्येय बनाकर विकास का नया मापदंड स्थापित किया है। सभा का आयोजन भाजपा मंडल संयोजक मुकेश यादव जैलदार के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव भी वक्ता के रूप में शामिल हुए।
राव नरवीर ने कहा कि 11 वर्षों में सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने का काम किया है। आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के ज़रिए सरकार ने घर-घर तक विकास पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी बिचौलिए के पहुंचा है।
बेगराज यादव ने कहा कि 2014 से पहले किसान उपेक्षित थे, लेकिन अब उन्हें सम्मान और समर्थन दोनों मिल रहा है। जन धन खातों के माध्यम से पारदर्शी तरीके से आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने एमएसपी में वृद्धि, खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता और सीधे खातों में सब्सिडी ट्रांसफर जैसी पहल से किसानों को आत्मनिर्भर बनाया है।
इस मौके पर जिला सह संयोजक धर्मेंद्र तंवर, मंडल अध्यक्ष धनिश यादव, टीकली मंडल अध्यक्ष श्रवण राघव, पूर्व पार्षद कुलदीप यादव, राजेंद्र चेयरमैन, रमेश बेनीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।