For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोदी सरकार का कार्यकाल भारत के भविष्य की मजबूत नींव : कंवरपाल

06:00 AM Jun 16, 2025 IST
मोदी सरकार का कार्यकाल भारत के भविष्य की मजबूत नींव   कंवरपाल
जगाधरी में भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर।  -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 15 जून (हप्र)

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर जगाधरी विधानसभा में मंडल प्रताप नगर, जगाधरी ग्रामीण मंडल, शहरी मंडल में मंडल स्तरीय कार्यशालाएं आयोजित की गईं जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर व अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने शिरकत की। अपने निवास पर आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां को गिनवाते हुए भाजपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त निर्णय लेने में सक्षम हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में इंदिरा से लेकर मनमोहन तक सिर्फ गरीबी हटाओ के नारे दिए जाते थे, लेकिन अब आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार में 27 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। केन्द्र सरकार की योजनाओं में गरीब केन्द्र बिन्दु है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, जल जीवन मिशन, पीएम जनधन योजना, आयुष्मान भारत, पीएम किसान सम्मान निधि आदि अनेक योजनाओं के माध्यम से गरीबों का कल्याण हो रहा है। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मंडल अध्यक्ष प्रियंक शर्मा, अमित चौधरी, कृष्ण खदरी, पार्षद रीना रस्तोगी, जयंत स्वामी, भानु प्रताप, अंकित गोयल, रूचि काम्बोज, सीमा गुलाटी, संदीप राय, विजय चौधरी, विपुल गर्ग, विनीत सिंगला, कैलाश चंद्र शर्मा, बलविंदर सिंह, विरेन्द्र चौधरी, अशोक मेंहदीरत्ता व निश्चल चौधरी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement