For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोदी ने डरकर जातीय जनगणना का ऐलान किया : राहुल

05:37 AM May 16, 2025 IST
मोदी ने डरकर जातीय जनगणना का ऐलान किया   राहुल
राहुल गांधी। -प्रेट्र
Advertisement

दरभंगा, 15 मई (एजेंसी)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की वंचित आबादी के डर से जातिगत गणना कराने पर सहमत हुए हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह टिप्पणी बिहार के दरभंगा जिले में छात्रों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में की। स्थानीय प्रशासन ने कांग्रेस नेता को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। राहुल ने कहा, ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मेरी कार को (मिथिला विश्वविद्यालय के) गेट पर रोक दिया गया। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैं बाहर निकला और एक घुमावदार रास्ते से पैदल यहां आ गया।’ उन्होंने बिहार में जनसंपर्क कार्यक्रम ‘शिक्षा न्याय संवाद’ की शुरुआत की।
राहुल ने विश्वविद्यालय के अंबेडकर छात्रावास में यह बात कही, जहां प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘आपको पता है कि बिहार की सरकार मुझे क्यों नहीं रोक सकी? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आपमें जो ऊर्जा का भंडार है मैं भी उससे ऊर्जावान हुआ हूं। यही वह ऊर्जा है, जिसके आगे मोदी को झुकना पड़ा।’ उन्होंने दावा किया, ‘हमने मोदी से कहा कि आप संविधान को अपने माथे से लगाएं और उन्होंने ऐसा किया।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement