For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोदी ने अदाणी मुद्दे को बताया व्यक्तिगत, राहुल ने कसा तंज

05:00 AM Feb 15, 2025 IST
मोदी ने अदाणी मुद्दे को बताया व्यक्तिगत  राहुल ने कसा तंज
वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की बातचीत का दृश्य। - प्रेट्र
Advertisement

वाशिंगटन/नयी दिल्ली, 14 फरवरी (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अदाणी मुद्दे को व्यक्तिगत बताया। यह पूछे जाने पर कि क्या कारोबारी गौतम अदाणी से जुड़ा मुद्दा ट्रंप के साथ बातचीत में उठा, मोदी ने कहा, ‘दो देशों के दो प्रमुख नेता कभी भी ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करते।’
इस बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विदेश में प्रधानमंत्री मोदी के लिए रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना ‘व्यक्तिगत मामला’ बन जाता है। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला। अमेरिका में भी मोदी जी ने अदाणी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया।’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि आखिर ‘भ्रष्टाचार’ का मामला व्यक्तिगत कब से हो गया? उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मोदी जी के चेहरे का रंग उड़ गया अडानी का नाम सुनते ही, फिर घुमा फिराकर, असंगत ज्ञान देकर बोले कि ये व्यक्तिगत मामला है। भ्रष्टाचार व्यक्तिगत मामला कब से हो गया?’
उधर, बेंगलुरू में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह बताया होगा कि भारतीय प्रवासियों को बेड़ियों में जकड़कर निर्वासित करना सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन से पता चलता है कि दोनों नेताओं के बीच अच्छी मुलाकात हुई।

Advertisement

मोदी-ट्रंप में इन मुद्दों पर बनी सहमति

असैन्य परमाणु सहयोग मोदी और ट्रंप ने 16 साल पहले दोनों देशों के बीच हुए ऐतिहासिक असैन्य परमाणु समझौते के तहत भारत में अमेरिकी डिजाइन वाले परमाणु रिएक्टरों के निर्माण को सुविधाजनक बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। ट्रंप ने कहा, ‘भारतीय बाजार में अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकियों का स्वागत करने के लिए भारत अपने कानूनों में सुधार कर रहा है।’

Advertisement

राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया भर में कट्टरपंथी इस्लामी आतंक के खतरे का मुकाबला करने के लिए इस तरह काम करेंगे जैसा पहले कभी नहीं किया गया। उन्होंने मुंबई पर 26/11 हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है।’ राणा वर्तमान में लॉस एंजिलिस के एक ‘मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर’ में हिरासत में है। ट्रंप ने कहा, ‘वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है। हम उसे तुरंत भारत वापस भेज रहे हैं और इस तरह के और प्रत्यर्पण हो सकते हैं, क्योंकि हमारे पास (भारत से) काफी अनुरोध हैं।’

मोदी की यात्राओं में खामियां निकालना कांग्रेस की आदत : भाजपा

नयी दिल्ली (एजेंसी) : भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा को ‘ऐतिहासिक’ बताया और राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि पीएम की विदेश यात्राओं में खामियां निकालना कांग्रेस नेताओं की आदत है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह बात कही। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा को ‘भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत’ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को यह ध्यान रखना चाहिए कि मोदी ने देश के प्रधानमंत्री और 140 करोड़ लोगों के नेता के रूप में अमेरिका का दौरा किया था, न कि भाजपा नेता के रूप में।

चीन बोला- द्विपक्षीय सहयोग से तीसरे पक्ष का न हो नुकसान
बीजिंग : मोदी-ट्रंप की बैठक पर सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए बीजिंग ने कहा कि द्विपक्षीय सहयोग में चीन को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए और इससे किसी तीसरे देश के हितों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने मोदी और ट्रंप की मुलाकात पर कहा कि एशिया-प्रशांत शांतिपूर्ण विकास का केंद्र है, न कि भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का क्षेत्र।

Advertisement
Advertisement