मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोदी जी को किसी खड़गे के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

05:19 AM Jun 13, 2025 IST
झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़। -हप्र

खड़गे के बयान पर ओपी धनखड़ का हमला, बोले


झज्जर,12 जून (हप्र)

Advertisement

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने पलटवार किया है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि जो दल मर्यादाओं को पार करता है जनता उसे समय आने पर सबक सिखाती है। ऐसे लोगों को देश सुनता नहीं बल्कि सबक सिखाता है। प्रधानमंत्री मोदी को किसी खड़गे के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा कह कर संबोधित किया था। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर 11 साल में 33 गलतियां करने का आरोप भी लगाया था। ओमप्रकाश धनखड़ झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के कार्यकाल के विकास कार्य भी गिनवाये। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने सीमा पार से होने वाले आतंकवाद को लेकर भी पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि जो देश आतंकवाद का पोषक है उसकी हर स्तर पर हमें निंदा करनी चाहिए। कांग्रेस पर्यवेक्षक द्वारा कांग्रेस के बंद कमरे की बजाय खुले में जिला अध्यक्ष चुनने के बयान पर भी ओमप्रकाश धनखड़ ने जमकर कटाक्ष किया। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस में कार्यपद्धति का बहुत बड़ा फर्क है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और भाजपा में कार्यकर्ताओं से ही नेता बनते हैं जबकि कांग्रेस को ऊपर से एक परिवार चलता है और कांग्रेस में कार्यकर्ता नहीं बल्कि फॉलोअर्स है।

Advertisement

इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि, जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान बिरधाना, भाजपा नेता संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, आनन्द सागर, बेरी पालिका के चेयरमैन बिल्लू कादयान भी मौजूद थे।

 विमान हादसे पर जताया शोक

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने विमान हादसे में मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही पीड़ा देने वाला हादसा है। यह पार्टी और उनके लिए व्यक्तिगत क्षति भी है, उनके मित्र गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी इस विमान में यात्रा कर रहे थे। धनखड़ ने कहा कि प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिजनों और मित्रों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

 

Advertisement