मोदी के नेतृत्व में देश ने 11 वर्षों में की ऐतिहासिक प्रगति : गौरव पाडला
कैथल, 14 जून (हप्र)
हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य व भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बीते 11 वर्षों में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के मार्ग पर ऐतिहासिक प्रगति की है। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। भारत एक उभरती हुई वैश्विक शक्ति बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास व सबका विश्वास मंत्र ने देश को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है। आज देश का हर वर्ग और हर क्षेत्र एक साझा संकल्प के साथ विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत दुनिया को भारत की ताकत से अवगत करवाया। मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत सर्वसमाज के कल्याण से विकसित भारत के संकल्प सिद्धि की ओर बढ़ रहा है। मोदी सरकार की गरीबों के कल्याण की कई योजनाओं से करोड़ों गरीबों का जीवन आसान बन रहा है। गौरव पाडला ने कहा कि प्रधानमंत्री की अंत्योदय की नीति का को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने सुनिश्चित किया है कि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में विकास की बयार चली है जिससे भारत की विकसित भारत बनने की राह प्रशस्त हुई है।