मोदी का सपना ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ : कृष्ण बेदी
नरवाना, 13 दिसंबर (निस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ हो। एक राष्ट्र एक चुनाव के विधेयक को सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है। इस समय देश में अभी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर चुनाव होते हैं, जिससे धन और समय की बर्बादी हो रही है। यह कानून बनने के बाद देश में एक साथ चुनाव कराए जा सकेंगे।
यह बात हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने स्थानीय न्यायिक परिसर स्थित बार रूम में वकीलों द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नरवाना के बार एसोसिएशन में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। एसोसिएशन में सभी आधारभूत आवश्यकताओं को भी पूरा किया जाए। कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि नरवाना विधानसभा क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी इलाकों में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के लिए मंजूर हुई 51 लाख की राशि नगर परिषद में आ चुकी है और जल्द ही बार एसोसिएशन के विकास कार्यों में उस राशि का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी के लिए 5 लाख रुपये की राशि मंजूर होकर बार एसोसिएशन के खाते में आ चुकी है।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह मलिक, सचिव सुमित श्योकंद, नवीन चोपड़ा, जोगी राम नैन, अन्जू बेदी, सुदेश श्योकंद, अनू गिल, सुशील नायक, पूर्व सचिव हिमांशु शर्मा, राजेश शर्मा, गौरव सहारण सहित अन्य एडवोकेट के अलावा रिछपाल शर्मा, ईश्वर गोयल, मनदीप चहल, अमित ढाकल, नप पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि हंसराज समैण, विनय मित्तल, प्रदीप नैन, दीपक शर्मा, तरसेम धरोदी आदि मौजूद थे।