मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोदी आज मुंबई में 4 दिवसीय वेव्स का करेंगे उद्घाटन, 90 देश करेंगे भागीदारी

06:00 AM May 01, 2025 IST
पीएम नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करते हुए। वीडियो ग्रैब पीएम एक्स अकाउंट

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले 2 दिन में आंध्र प्रदेश समेत 3 राज्यों के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे तीनों राज्यों में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बृहस्पतिवार को मुंबई में ‘विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन' (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे। यह 4 दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन जगत को साथ लाएगा। वेव्स 2025 में 90 से अधिक देशों की भागीदारी होगी, जिसमें 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर्स, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप शामिल होंगे। वहीं शुक्रवार को केरल में ‘विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय गहरा पानी बहुउद्देशीय बंदरगाह' का उद्घाटन करेंगे। केरल में 8,900 करोड़ रुपये की लागत वाला बंदरगाह देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है, जो विकसित भारत के एकीकृत दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में भारत के समुद्री क्षेत्र में की जा रही परिवर्तनकारी प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है। अन्य परियोजनाओं के अलावा वह आंध्र प्रदेश के नागयालंका में लगभग 1,460 करोड़ रुपये की लागत वाली मिसाइल परीक्षण रेंज की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें एक प्रक्षेपण केंद्र, तकनीकी उपकरण सुविधाएं, स्वदेशी रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम शामिल होंगे। वह विशाखापत्तनम के मधुरवाड़ा में 'पीएम एकता मॉल' की आधारशिला रखेंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News