मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोतीराम जांगड़ा बने जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य

05:22 AM Jul 06, 2025 IST
सीवन में नवनियुक्त जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य मोतीराम जांगड़ा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी से शिष्टाचार भेंट करते हुए। -निस

सीवन, 5 जुलाई (निस)
वरिष्ठ भाजपा नेता व भारत विकास परिषद के पूर्व प्रधान मोतीराम जांगड़ा जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य बने। नवनियुक्त जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता व भारत विकास परिषद के पूर्व प्रधान मोतीराम जांगड़ा ने भाजपा की जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास जताया है, उसे वे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे। इसके बाद सीवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोतीराम जांगड़ा ने कहा कि समाज के हर वर्ग की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएगा और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभाऊंगा।

Advertisement
Advertisement