मोटे मुनाफे का लालच देकर 13 लाख की ठगी, एक काबू
05:56 AM Dec 17, 2024 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 16 दिसंबर (हप्र)
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने मोहल्ला शुक्रपुरा के एक व्यक्ति से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी दिल्ली के विकास को गिरफ्तार किया है। जांचकर्ता ने बताया कि मौहल्ला शुक्रपुरा के ईश्वर सिंह ने शिकायत दी थी कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट देखने के बाद वह कारोबार के सिलसिले में गत मार्च माह में वह एक ग्रुप से जुड़ गया था। उसका ग्रुप एडमिन से संवाद होना शुरू हो गया। उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते हुए डीमेट अकाउंट खुलवा दिया। इसके बाद उससे बार-बार खातों में पैसे ट्रांसफर कराते हुए 13.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि उसके अन्य साथियों का खुलासा हो सके।
Advertisement
Advertisement