मोटे पुलिस कर्मियों को मिलेगा फिटनेस का मौका
चंडीगढ़, 7 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा पुलिस में तैनात मोटे पुलिस कर्मचारियों को अब शरीरिक फिटनेस के लिए एक अवसर मिलेगा। अगर वह तय समय में शरीरिक तौर पर फिट नहीं हुए तो विभागीय स्तर पर उनके कार्य में बदलाव किया जा सकता है। हरियाणा पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों को इस संबंध में पत्र लिखकर निर्देश जारी किए गए हैं।
यह मामला हाईकोर्ट तक जा चुका है। जून 2022 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के डीजीपी को सभी जिलों के एसपी से मोटे पुलिसकर्मियों की सूची मांगने को कहा था। यह निर्देश उन रिपोर्टों के बाद आया था, जिनमें कहा गया था कि अधिक वजन वाले पुलिसकर्मी ड्रग्स और आबकारी मामलों में संदिग्धों का पीछा करने या उन्हें पकडऩे में असमर्थ हैं। हरियाणा की पूर्व मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। हालांकि विज के आदेशों में मोटे पुलिस कर्मचारियों को पब्लिक डीलिंग के काम से हटाकर पुलिस लाइन में भेजने तथा उनके लिए रोजाना की परेड जरूरी करने को कहा गया था। विज द्वारा आदेश जारी करने के कुछ समय बाद ही भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन हो गया और मनोहर लाल की जगह नायब सैनी सीएम बन गए। इसके बाद पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव आ गए। अब नई सरकार के गठन के बाद महानिदेशक ने कर्मचारियों की फिटनेस पर फोकस किया है।