मॉर्निंग वॉक पर निकले छात्र का अपहरण, छुड़वाया
फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हप्र)
सेक्टर-37 में 12वीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर नशे में धुत कार सवार बदमाशों ने 50 हजार की फिरौती मांगी। छात्र के दोस्तों को बुलाकर मारपीट भी की। चाय वाले ने छात्र को बदमाशों से छुड़वाया। पुलिस ने 5 बदमाशों को काबू करते हुए शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। छात्र पीयूष मॉर्निंग वॉक के बाद संतोष नगर इलाके में चाय की दुकान पर था। नशे में धुत 5 बदमाश स्कॉर्पियो में आए। पीयूष और उसके दोस्तों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। दोस्त भाग गए, लेकिन पीयूष को बदमाशों ने पकड़ लिया। चाय वाले ने पीयूष को छुड़ाया। कुछ देर बाद बदमाश फिर आए। उन्होंने पीयूष को गाड़ी में डाल लिया। बदमाशों का आरोप था कि पीयूष ने उनका फोन चुराया है। बदमाश उसे दो घंटे तक अलग-अलग जगह घुमाते रहे और मारपीट करते रहे। जानकारी मिलने पर पीयूष का बड़ा भाई राहुल मौके पर पहुंचा। बदमाशों ने उसे भी पीटा और गाड़ी में डाल लिया। बदमाशों ने कहा कि 50 हजार रुपए देने पर ही पीयूष को छोड़ेंगे। राहुल ने पैसे लाने की बात कही, तो उसे छोड़ दिया। राहुल ने घर पर सूचना दी। परिजनों ने सेक्टर 37 थाने में शिकायत दर्ज कराई।