भिवानी, 9 फरवरी (हप्र)हरियाणा राज्य भारत स्काउट गाइड की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप एवं नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ग्रुप कार्यालय में तमिलनाडु में हुई मैराथन एवं राष्ट्रीय स्तरीय डायमंड जंबूरी में भाग लेकर लौटे रोवर्स का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर हरियाणा अनुसूचित जाति आयेाग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुज्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैराथन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन, सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का भी प्रतीक है। स्वस्थ हरियाणा की मुहिम को सफल बनाने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप कोर्डिनेटर लक्ष्मण गौड और मंच संचालन प्राचार्या एवं गाइड कैप्टन पुष्पा देवी व सह ग्रुप लीडर अमित कुमार ने किया। कार्यक्रम में नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संस्थापक सुरेश सैनी, पार्षद विनोद प्रजापति व एसोसिएट प्रो. अश्विनी संभ्रवाल भी विशेषतौर पर मौजूद रहे। इस दाैरान ग्रुप लीडर सागर व लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि मुख्यातिथि ने प्रशिक्षण केंद्र में पौधारोपण के बाद फायरिंग कर टैंट व कैंप आदि का भी निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने नशा मुक्त हरियाणा-स्वस्थ हरियाणा के तहत मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन वैश्य कॉलेज, घंटाघर, हांसी गेट, मुख्य बाजार से होते हुए वापस कार्यालय पर पहुंचकर संपन्न हुई।लक्ष्मण गौड ने बताया कि तमिलनाड़ के त्रिची में आयोजित हुई डायमंड जंबूरी में भाग लेने वाले ग्रुप के 4 रोवर्स नितेश कुमार, विजय, विवेक व हर्ष कुमार को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए स्वास्थ्य व फिटनेस को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ में भाग लेने से हृदय, फेफड़ों और संपूर्ण शरीर की कार्यक्षमता बेहतर होती है।