मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेहनती कार्यकर्ताओं को मिलेगा सम्मान : परमजीत ढिल्लों

04:08 AM Mar 31, 2025 IST

समराला, 30 मार्च (निस)
शिरोमणि अकाली दल द्वारा आज पूरे राज्य में हलका स्तर पर बैठकें आयोजित कर अप्रैल के पहले सप्ताह में बड़ी राजनीतिक गतिविधियां शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसी कड़ी के तहत हलका समराला में परमजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि कार्यकर्ताओं को एक मंच पर इकट्ठा करके मेहनती कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक पदों पर नवाजा जाएगा। जिला जत्थेदार जसमेल सिंह बौंदली की अगुआई में हुई बैठक के दौरान परमजीत ढिल्लों ने कहा कि 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक पार्टी के वरिष्ठ नेता गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं को संगठित करेंगे और बैठकों के दौरान सर्कल डेलीगेट्स का चयन होगा। इसके बाद जिला डेलीगेट्स और राज्य डेलीगेट्स का चयन करके पार्टी के मुख्य कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर हलके से चुने जाने वाले 4-4 डेलीगेट राज्य अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। हलका समराला में 30 हजार लोगों को पार्टी में शामिल किया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि लोगों में अकाली दल के प्रति भारी उत्साह है। इस मौके पर रजिंदर सिंह ढिल्लों, जत्थे हरजतिंदर सिंह पवात, कुलदीप सिंह जतीवाल, हरदीप सिंह बहलोलपुर, अमरीक सिंह हेड़ियां, सुरजीत सिंह पूरवा, डॉ. परमिंदर सिंह बल्ली, काउंसलर अवतार सिंह, बेअंत सिंह बलाला, हरजीत सिंह शेरिया, दर्शन सिंह मिठ्ठेवाल, काउंसलर तेजिंदर सिंह, हरदियाल सिंह मानूपुर, डॉ. संदीप सिंह, हैप्पी तख्खरा, कुलवंत कोटला भड़ी, लखवीर सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement