मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेवात के लोगों जैसी देशभक्ति कहीं नहीं : मुकेश वशिष्ठ

05:00 AM Mar 16, 2025 IST
गुरुग्राम के गांधीग्राम घासेड़ा में शहीद राजा हसन खान मेवाती के 498वें शहीदी दिवस समारोह में मौजूद मुख्यातिथि जाकिर हुसैन, मुकेश वशिष्ठ व अन्य। -हप्र

गुरुग्राम, 15 मार्च (हप्र)
नूंह के ऐतिहासिक गांव गांधीग्राम घासेड़ा में शनिवार को शहीद राजा हसन खां मेवाती का 498वां शहीदी दिवस मनाया गया। मुख्यातिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व शहीद राजा हसन खां मेवाती स्मारक समिति के अध्यक्ष जाकिर हुसैन व मुख्यमंत्री के मीडिया काॅर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, शहीद हसन खां मेवाती काॅलेज के निदेशक मुकेश शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नूंह के एसडीएम अश्विनी कुमार ने की। जाकिर हुसैन ने राजा हसन खां मेवाती व मेवात के हजारों वीर शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए कहा कि हर भारतीय के दिल में राजा हसन खां मेवाती जैसी देशभक्ति और देश प्रेम होना चाहिए। हसन खां मेवाती ने बाबर के खिलाफ अपने देश के लिए राणा सांगा के साथ लड़ाई लड़ी थी जिसमें 10 हजार से भी ज्यादा मेवों ने अपने प्राण न्योछावर किए थे। मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि मेवात के लोगों जैसी देशभक्ति पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, जिला महामंत्री शिव कुमार आर्य, समाजसेवी सुभाष बंसल सोहना, जान मोहम्मद, असलम गोरवाल, गजराज, हरीश शर्मा, रशीद अहमद मेव, एडवोकेट गोलपुरी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news