मेवात अब पिछड़ा नहीं रहा, 2014 से हालात बदल गए हैं : विपुल गोयल
गुरुग्राम, 30 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि शिक्षा के मामले में मेवात अब पिछड़ा नहीं रहा है। मेवात में लगातार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार पूरा योगदान दे रही है। सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ क्षेत्र की जनता उठा रही है। इसके चलते आज मेवात वर्ष 2014 से पहले वाला मेवात नहीं रहा। मेवात की स्थिति अब बदल गई है। वह हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर-झिरका के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 'सबका साथ और सबका विकास' को लेकर काम कर रही है। मेवात में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है, लेकिन क्षेत्र की जिम्मेदार पंचों सरपंचों सहित समाजसेवियों को लेकर शिक्षा की इस मुहिम को आगे बढ़ने का कार्य करना है। इससे मेवात और आगे बढ़ सकेे। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति का पूरा लाभ क्षेत्र के सभी स्कूलों को मिले, इसके लिए समय-समय पर मॉनिटरिंग की जा रही है।
कार्यक्रम में शिव मंदिर अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि आज मेवात शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है। मेवात के योग्य छात्र-छात्राओं को उनकी काबिलियत के दम पर बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी मिल रही है। यही नहीं इलाके की सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों द्वारा अच्छी मेहनत कराई जा रही है। इसके चलते स्कूलों के परीक्षा परिणाम अच्छे आ रहे हैं। इस मौके पर मुख्य वक्ता प्रताप, अध्यक्ष सुनील जिंदल, प्रबंधक प्रमोद गोयल, प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र मौजूद रहे।