मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मेरी राजनीतिक हत्या का प्रयास हुआ : ललित नागर

10:55 AM Sep 13, 2024 IST
तिगंाव में बृहस्पतिवार को आयोजित महापंचायत को संबोधित करते पूर्व विधायक ललित नागर। -हप्र

फरीदाबाद, 12 सितंबर (हप्र)
तिगांव से पूर्व विधायक ललित नागर ने बृहस्पतिवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व आयोजित पंचायत में नागर ने कहा कि मेरा क्या कसूर था, जो पार्टी ने मेरे साथ इतनी बड़ी नाइंसाफी की है। मेरा टिकट काटकर किसी दूसरे को प्रत्यााश्ी बनाया। उन्होंने कहा कि जब वह नौजवान थे, तब उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अपनी राजनीति की शुरूआत की थी, किसी और राजनैतिक पार्टी की ओर उन्होंने देखा तक नहीं बल्कि सदैव विपक्ष में रहकर लोगों की हक-हकूक की आवाज उठाई और पार्टी का झंडा बुलंद रखा। नागर ने कहा कि अगर टिकट मेरे से किसी मजबूत उम्मीदवार को दी जाती तो मैं कतई विरोध नहीं करता, लेकिन टिकट वितरण में पैसों का खेल हुआ है और ऐसे उम्मीदवार को टिकट दी गई है, जिसके नाम, गांव और शहर को भी लोग नहीं जानते। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया गया है, ये सच है आज मैं इतना टूट चुका है कि चुनाव नही लड़ पाऊंगा, चुनाव लड़ोगे आप, मैं आपका चेहरा बन सकता हूं, लेकिन चुनाव आपको लड़ना पड़ेगा। आज मेरे टांग टूटी पड़ी है, आपको मेरी टांग बनना पड़ेगा, मेरा साथ देना होगा।

Advertisement

Advertisement